SAMSUNG MOBILE

amazon.in

Monday, August 22, 2011

समस्या

समस्या है- बिजली, पानी, सड़क,
लेकिन समस्या- है नेता नहीं है कड़क
उनकी राजनीति में नीति गई है तड़क
और अण्णा के आंदोलन से जनता गई है भड़क
शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर अब जनता तुम्हे
दिखायेगी पूरे जोर शोर से सड़क

Sunday, August 21, 2011

भ्रष्टाचार का भांडा


ये देश है चोर नेताओ का
ये देश है भ्रष्ट सत्ताओं का
ये देश है सडे गले कानूनो का
अब नहीं चलेगा ये फंडा
क्यों कि अण्णा ने फोड दिया है भ्रष्टाचार का भांडा

अण्णा को प्रधानमंत्री बनाओ।


भ - से भगवान, भ - से भारत, भ - से भ्रष्टाचार भ- भगोडा,
अब बताओ सोनिया गांधी कौन -भगौडी
अण्णा हजारे कौन - भगवान
मनमोहनसिंह कौन -भ्रष्टाचारी

भारत के नेताओं को जिंदा जला दो
जैसे जालियां वाला हत्याकांड में
अंगे्रजो ने स्वतंत्रतासेनानियों को जलाया
अपने जमीर को जगा लो
जैसे सुभाष चन्द्र बोस ने जगाया
वैसे तो कई नेता है जो अपने ही
देश को बेचकर अपने कफन का
पैसा स्वीस बैंक में इकट्ठा कर रहे है
और अपनी ही भारत मां का
खून चूस रहे है ।
ऐसे नेताओं को नहीं
भ्रष्टाचार को मिटाओ
गांधी नहीं अण्णा को प्रधानमंत्री बनाओ।

भ - से भगवान, भ - से भारत, भ - से भ्रष्टाचार भ- भगोडा,
अब बताओ सोनिया गांधी कौन -भगौडी
अण्णा हजारे कौन - भगवान
मनमोहनसिंह कौन -भ्रष्टाचारी

अण्णा के पिछे लगने से भ्रष्टाचार बंद होने वाला नहीं है



भ्रष्टाचार को रोकना है तो भ्रष्टाचार पहले खुद करना बंद कर दो
केवल अण्णा के पिछे लगने से भ्रष्टाचार बंद होने वाला नहीं है
अपने जमीर को जगाओ और पूछा कि हमने कभी ऐसा नहीं कहा कि ये ले और काम कर दे ये भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है ?
THANKS FOR COMPLI........

HARSH COMPUTERS & INTERNET & ASTROLOGER
COMPUTER REPAIR AND COCHING CENTRE
ONLINE APPLY FOR HERE

SALIM BOSE COMPLEX
SANT VINOBA MARG, SENDHWA
451666 MP MO : 9826822501
LAXMANSONI@REDIFFMAIL.COM

Saturday, August 6, 2011

प्रातःस्मरणीय ईश्वर निर्मल सांई






मेरे सांई मेरे निर्मल मेरे धन धन सतगुरू
आप ही मेरे दुखहर्ता सुखकर्ता दत्तगुरू

दिगंबरा दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा
माझे सर्व काम पूर्ण करा माझे सर्व दुःख दूर करा

आप ही मेरे सांई, आप मेरी मां बाप भाई
आप ने मुझ पर कृपा बरसाई ......

मेरा तो यह मानना है कि जब भी कोई कष्ट में होता है तो उसे किसी न किसी ईश्वरीय आशीर्वाद, कृपा, मार्गदर्शन, की आवश्यकता होती है नहीं तो उसे भटकते, उसके काम बिगडते देर नहीं लगते, इसलिए तो हर व्यक्ति रोज प्रातःस्मरणीय ईश्वर को वंदन करता है कहता है कि हे ईश्वर आज तक मैने जो भी काम किये उसमें अच्छे तो कम पर गलत और बुराई ज्यादा रहीं कुछ
ऐसी कृपा बरसाओं निर्मल सांई कि
आज के बाद मेरे दिमाग में न आए
कोई गलत काम न आए कोई बुराई,
मुझसे जो भी जुड़े उसका
भी कर दो आप कल्याण,
और इसी तरह एक व्यक्ति से एक गांव
एक गांव से एक शहर और
शहर से पूरा भारत हो जाए महान
जय हो मेरे निर्मल सांई जय हो मेरे निर्मल सांई ....

और इस तरह प्रातः स्मरण में मै आपसे कहना चाहूंगा कि आप यदि ईश्वर को मानते हो और निर्मल बाबा के कार्यक्रम देखेंगे तो आप कई ऐसी भ्रांतियों से दूर हो जायेंगे जो आपको रोज सताती है । बाबा कहते है कि आप आडंबर, माला, धागा, यंत्र, तंत्र, मंत्र, टोने टोटके और रोजमर्रा की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी परेशानियों से इस तरह बाहर निकल जायेंगे कि आपको पता भी नहीं चलेगा लेकिन जरूरत है आपको बाबा का कार्यक्रम एक बार नहींे बार बार ध्यान से सुनने की उसके लिए मै नीचे टाईम टेबल दे रहा हूं - जो निर्मलबाबा डाॅट काॅम पर भी उपलब्ध है-
आईबीएन -7 पर सुबह 5.30 और 6.10 बजे स्टार पर 5.40 सुबह सोनी, सहारा समय-6.30 सुबह, सहारा समय एमपी-बिहार- दोप 2.30 बजे, साधना पर सुबह 8.00 बज और शाम 7.30 बजे आज तक और सब टीवी पर शनिवार रविवार को 7.00 बजे सुबह और साधना पर दोपहर 2.00 बजे रोज आता है। मेरा तो हर दिन निर्मल बाबा के कार्यक्रम और उनके आशीर्वाद और कृपा के बगैर शुरू ही नहीं होता है। मैं साई निर्मल बाबा की कसम खाकर कहता हूं आप एक बार बाबा को केवल सूनो आपको अवश्य विश्वास हो जाएगा आपने आज तक कई हजारों रूपये खर्च कर कई उपाय किये होंगे पर हमारे बाबा कहते कोई उपाय मत करो केवल सच्ची भावना व सच्चे मन से आपके ईष्टदेव की दो मिनट भी पूजा करेंगे तो आप पर अवश्य कृपा होगी । बस एक बार सच्चे मन से बाबा का नाम लो- जय निर्मल बाबा परमपूज्य श्री श्री निर्मल सांई बाबा की । मेरे हर्ष, मेरी पत्नी और मुझ पर तथा मुझसे जुड़े हर व्यक्ति हर रिश्तेदार, और मेरी दुकान हर्ष कम्प्यूटर पर हमेशा आशीष, कृपा और बरकत बरसांए मेरे निर्मल सांई की जय हो।

निर्मल बाबा की कृपा


मेरे बाबा की कृपा हो गई रे मेरे बाबा की कृपा हो गई रे
निर्मल बाबा की कृपा हो गई रे, निर्मल बाबा की कृपा हो गई रे

मेरे सूर्य देव ने कृपा बरसाई रे मेरे निर्मल बाबा ने कृपा बरसाई रे
अब तो न डर रहा, न कोई भी अब घबराई रे मेरे बाबा ने कृपा बरसाई रे

दो बार बस नाम लियो मैने मेरे निर्मल बाबा का
सारे काम एक ही पल में निपटाई रे मेरे बाबा ने कृपा बरसाई रे

अपने परिवार की खुशहाली, जैसे रोज घर मे दिवाली
जबसे जुड़ा मै बाबा से, भर दी बाबा ने मेरी झोली

मेरा छोटा सा किराये घर था, पहले था सब खाली रे
जय निर्मल बाबा जय निर्मल बाबा ने कृपा बरसाई रे

मेरी छोंटी सी दुकान कम्प्यूटर की न कोई टीवी रे
निर्मल सांई के दर्शन से हो गया मै तो सूखी रे

अब तो मै केवल इंटरनेट से ही बाबा को देखता हूं
ईश्वर साक्षात घर में आये, रोज सुबह दर्शन देते
दुख, पीड़ा, कष्ट, भूत, पिशाच, सारे हर लेते
हर काम हो जाता है आपका नाम लेते

बाबा निर्मल सांई मुझ पर दया करना
लक्ष्मण की यही आखरी विनय
रहे आपकी कृपा मुझ पर कि
हो हर काम मे मेरी विजय