SAMSUNG MOBILE

amazon.in

Monday, October 24, 2016

आज का दिन बहुत अच्छा है आप यदि ऑनलाइन का कार्य करते है तो आपके लिए इनकम बहुत आसान है. आज मैंने  ऐमज़ॉन डॉट कॉम पर आज मेरे द्वारा अफ्फिलिएशन लिंक डाली गयी और जिससे यदि आप खरीदी करते है तो मुझे भी फायदा होगा और आपको भी इसलिए आप मेरे फेसबुक लिंक पर जाये या ब्लॉग पर जाये और अमेज़न स्नैपडील एबे की लिंक से कुछ भी सामन खरीदते है तो मजा आ जाएगा/

https://www.facebook.com/harshcomputer.saicybercafe

आपको इस फेस बुक लिंक पर सभी रोजगार संबंधी जानकारी अवश्य मिलेगी.


Friday, October 21, 2016

जियो सीम के चक्कर में अपना समय व्यर्थ न करें।

जियो सीम के चक्कर में अपना समय व्यर्थ न करें।

आजकल हर आदमी फ्री का माल तो चाहता ही है पर उसे यह नहीं पता है कि इससे हमेशा फायदा ही नहीं होता कई बार आदमी भविष्य में नुकसान उठाता है। इसलिए मेरी राय यह है कि बीएसएनएल या अन्य कम्पनीयां जो जियो के चलते अपने नेट प्लान सस्ते दरों पर दे रही है आप वही इस्तेमाल करें । यह नहीं इनसे मेरा कमीशन जुडा हुआ है मैं केवल अपना समझ के आपको यह राय दे रहा हूं । क्योंकि मैं खुद एलवायएफ का मोबाईल जियो के चक्कर में खरीदा पर आज उस पर भी नेट नहीं चल रहा है और ना दूसरी सीम उसमें काम कर रही है। इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि जियो को मरो या मारो और छोडो ।

Thursday, October 20, 2016