SAMSUNG MOBILE

amazon.in

Friday, December 14, 2018

अपने मन को काबू करें

अपने  मन को  काबू  करने का सबसे आसान तरीका 

इंसान का सबसे बड़ा दोस्त और दुश्मन वह स्‍वयं ही होता है. यदि वह स्‍वयं से दोस्ती कर ले तो जीवन की हर कठिनाई का सामना हँसते हँसते किया जा सकता है वही इंसान खुद का दुश्मन हो तो उसे बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता. खुद से दोस्ती करने के लिए अपनी भावनाओ, विचारो, कमजोरियों, मजबूतियों और मनोस्थिति को समझना जरुरी है. सीधे शब्दों में कहें तो खुद को समझना बहुत जरुरी है. तभी हम अपने मन को या अपने आपको एक सही दिशा दे सकते है. इसे हम एक कहानी के माध्यम से बताने की कोशिश करते है.

मन  को मानो राजा 


एक राजा के पास चार घोड़े थे, बहुत ही शैतान और अड़ियल जो किसी के काबू में नही आते थे. एक दिन राजा ने ऐलान कर दिया की जो मेरे घोड़ो को काबू में कर लेगा उसे इनाम दिया जाएगा…
जिन्होंने इनाम की लालच में ये जिम्मेदारी ली उन्हें घोड़ो ने अपनी पीठ से गिरा कर घायल कर दिया.  अब उन घोड़ो की जिम्मेदारी कोई लेने लो तैयार नही था लेकिन एक शख्स ने घोड़ो की जिम्मेदारी ली और साथ ही राजा के सामने दो शर्त भी रख दी. पहली ये की मैं इन घोड़ो को अपने साथ ले जाऊंगा और दूसरी ये की जब तक ये घोड़े काबू में नही आ जाते तब तक मेरे काम के बारे में मुझसे कुछ न पूछा जाए. राजा को ये शर्त मंजूर करनी पड़ी. उसके पास और कोई चारा भी नही था…
सालो गुजर गए न घोड़ो का कुछ पता चला और न उस शख्स का. राजा ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी की वो घोड़े अब वापिस भी आएंगे फिर एक दिन वो शख्स उन घोड़ो के साथ वापिस आया और वो भी कमियाबी के साथ…
अब राजा ने पूछा की ये काम तुमने कैसे किया तो उस शख्स ने बताया की पहले मैंने घोड़ो के साथ दोस्ती की, और उन्हें खुला छोड़ दिया फिर जब वो खाते तो मैं भी उनके साथ खाता, जब वो सोते तो मैं भी उनके साथ सोता, जब वो भागते तो मैं भी उनके  साथ भागता. इससे उनको लगा की मैं भी एक घोडा ही हूँ और वो मुझे अपना दोस्त समझने लगे और फिर धीरे धीरे मैंने उनपर सीट रखी और बेल्ट लगाई. शुरू में उन्हें ये अच्छा नही लगा पर और उन्होंने सीट और बेल्ट दोनों निकल कर फैक दी लेकिन फिर उनको इसकी आदत हो गई और अब ये सब आपके सामने है….और मेंरी दोस्ती की वजह से मैं उन्हें ट्रेन कर पाया…जबकि बाकि के सब ट्रेनर ने गलती ये की वो बस उन्हें काबू करना चाहते थे बिना उनसे दोस्ती करे.

मानव  रूपी चार घोडेे-मनस,असंतुष्टि,चिंता और अहंकार

ठीक इसी तरह हर इन्सान के पास चार घोड़े है मनस, असंतुष्टि, चिंता और अहंकार. अगर हमे खुद से दोस्ती करनी है तो इन चारो को दोस्त बनाना होगा. यह चार वह चीजे है जो इंसान के मन को भ्रमित करती है जिससे हमारा मन बेकाबू हो जाता है और दिशा भटक जाता है. यहाँ दोस्ती का मतलब है इन्हें समझना और समझकर इन पर काबू पाना.  ध्यान रहे की इन को खत्म नही करना है क्योकि बिना इन चारो के तो इंसान की कल्पना ही नहीं की जा सकती.  सिर्फ इन पर कुछ हद तक लगाम लगानी है.  कई लोग इनसे दोस्ती करने के लिए योगा या मैडिटेशन का सहारा भी लेते है तो कई आत्मचिंतन का …

Saturday, August 11, 2018

Sunday, July 29, 2018

Southern Railway Recruitment 2018 - Apply Online for 257 Safaiwala (Cleaner) Group D Post

Apply Online Southern Railway has published notification for the recruitment of Safawarpur vacancies.Those candidates who are interested in the details of vacancy and complete all the eligibility criteria, can read the notification and the application.
   

Name of the Post: Safaiwala (Cleaner) Group D



Apply Mode: Online

Total Vacancy: 257


Qualification:


     
10th standard or equivalent recognized by the State / Central Board of Secondary Education


Application fee:

     
For UR / OBC: Rs. 500 / -
     
For SC / ST / PWD / Women / Economical Backward / Minority Candidates: Rs. 250 / -
     
Pay Fee via Online / SBI



Age limit (01-01-2019)

     
Minimum Age: 18 years
     
Maximum Age: 33 years
     
Age relaxation is applicable according to the rules

  


Important Dates:

     
Last date for applying online: 27/08/2018


Important Links:
Notification : Notification:- Click Here

Apply Online:- Click Here
Official Website:- Official Website
अधिक  जानकारी एवं समस्‍त सीएससी, एसएससी, रेलवे, आदि सभी फार्म भरनेे हेतु सम्‍पर्क करें
हर्ष कम्‍प्‍यूटर सेंधवा  ि‍शिकारी गली संत ि‍विनोबा मार्ग सलीम बोस कॉम्‍पलेक्‍स सेंधवा

Friday, July 27, 2018

अपने घर को सुरक्षित करे आईपी कैमेरे से


https://youtu.be/b95v80EFNWY
अब अपने घर को सुरक्षित करें कम पैसों में लगाईये आईपी कैमेरा सबसे सस्‍ते में आपके लिए हम लेकर आयें एमेजॉन से एक ऐसी लिंक जो आपको कैमेरे के फीचर्स भी पसंद आयेंगे और वह भी इतनी कम कीमत में कैमेरा खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्‍लीक करें

Saturday, July 21, 2018


मेरा जीवन परिवर्तन का सबसे बडा दिन ;;;;;;; 19 जुलाई 2018 गुरूवार जिस दिन मुझे ब्रम्‍हमुहुर्त सांई  ने दर्शन दिये  और  मेरा जीवन परिवर्तन हुआ और उस दिन से मैने अपनी कमाई का 10 प्रतिशत शिर्डीसांई को अर्पण करने का प्रण लिया और वह प्रण मेरा सांई पूर्ण करें यही उनसे मेरी विनती और मेरे परिवार तथा मेरे सभी नाते रिश्‍तेदार मित्र आदि को सुखी सम्‍पन्‍न रखें यही कामना करते हुए मैं आज की बात आपके सामने रखता हूं और आज से मैं एक नया चैनल शुरू कर रहा हूं सांइहर्ष डॉट काम जिसमें अापको इसमें सभी सांई भजन सुनने को मिलेंगे। दिनांक 19 के बाद से मेरा व्‍यवसाय और भी अच्‍छा होता जा रहा है उसके बाद मैने आधार कार्ड की परीक्षा का फार्म भर दिया जिसमें सांई के आशीर्वाद पास हो जाउंगा। और उसके बाद हम छोटा मोटा व्‍यवसाय मेरी सरस्‍वती कॉलोनी निवासी मकान जो सांई के आर्शीर्वाद से बना है उसमें शुरू करने जा रहे है जिसका नाम सांई कटलरी या सांई लघु उद्योग या सांई अगरबत्‍ती केन्‍द्र या जो भी सांई चाहे वह शुरू करना चाहते है जिसके लिए सांई की अनुमति मिले यही सांई से प्रार्थना।  आप यदि सांई से जो भी मांगोगे वह अवश्‍य मिलेगा यह मेरा विश्‍वास है क्‍योंकि उनका कहना है श्रद्धा सबूरी यही दो चीजें जो आपको सब कुछ दिलायेगी। जय सांईनाथ महाराज की ।
ADDRESS : 
HARSH COMPUTERS 
SALIM BOSE COMPLEX
SHIKARI GALI 
SAINT VINOBA MARG 
SENDHWA DIST BARWANI 
MO : NO : 9826822501




*******आपके  अपने  हर्ष कम्‍प्‍यूटर शिकारी गली सेंधवा जिला बड्वानी ९८२६८२२५०१ पर ********
गुमाश्‍ता लाईसेंस तत्‍काल
फुड लाईसेंस तथा ठेला चालकों के लाईसेंस
ड्रायविंग लाईसेंस तथा हेवी लाइसेंस
पासपोर्ट तत्‍काल एवं नार्मल ************बनवाये जाते हैा
बैंक ए्ग्रीमेंट इकरार नामा सौदा पावती गिरवी खत
आदि सभी प्रकार के टायपिंग  के कार्य किया जाता है।
airdrop :
https://t.me/harshcomputers
twitter link : https://twitter.com/harshcomp28
twitter username - @ harshcomp28
https://harshcomputers.blogspot.com
subscribe my channel www.youtube.com/luckyforu100

Friday, July 20, 2018

आपके अपने हर्ष कम्‍प्‍यूूूूटर पर सुविधाओं का अंबार....................
*एम पी ऑनलाईन के समस्‍त कार्य
*नागरिक सुविधा केन्‍द्र
*फसल बीमा योजना
*रेल,हवाई जहाज,बस बुकिंग
*होटल,तत्‍काल रेल बुकिंग
*फुड रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाईन
*गुमाश्‍ता लाईसेंस ऑनलाईन
*वाहन चालक लाईसेंस ऑनलाईन
*बैंक, सौदा पावती, इकरारनामा
*अंग्रेजी,हिंदी मराठी टायपिंग
*अंग्रेजी-मराठी-हिंदी रूपांतरण
*लेमिनेशन,इंटरनेट,ईमेल
*कलर,ब्‍लेक कार्टेज रिफिल
*समस्‍त कम्‍प्‍यूटर रिपेयरींग कार्य
*लेपटॉप-विंडो 7,8,10,लाईनेक्‍स
*समस्‍त प्रकार की नेटवर्किंग कार्य
*पासपोर्ट तत्‍काल पासपोर्ट ऑनलाईन
*पेन कार्ड, आय जाति प्रमाण पत्र

Friday, May 18, 2018

MP ऑनलाइन पर पूरक परीक्षा के फार्म भरे जा रहेरुक जाना नहीं योजना 2018

कैसे हैं आप मैं जानता हूं आप सब कुछ हेलो और मैं यह भी जानता हूं के इस वर्ष मध्य प्रदेश बोर्ड में 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट अत्यंत बढ़िया है परंतु कुछ ऐसे भी विद्यार्थी होंगे जो एक विषय में  अनुत्तीर्ण हुए हैं उनके लिए MP ऑनलाइन पर पूरक परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं जो केवल और केवल हर्ष कंप्यूटर सलीम बोस कॉन्प्लेक्स दुकान नंबर 1 संत विनोबा मार्ग शिकारी गली में स्थित है जिसके प्रोप्राइटर श्री लक्ष्मण सोनी द्वारा अत्यंत व्यवस्थित रुप से सभी ऑनलाइन फार्म भरे जाते हैं श्रीहर्ष कंप्यूटर पिछले 13 से 14 वर्षों से आपकी सेवा में सेवारत है इस वर्ष जिन विद्यार्थियों को दो विषय में पूरा का ही है यानी कि वह फेल हो चुके हैं उनके लिए शिवराज एवं मोदी ने मिलकर रुक जाना नहीं योजना पुनः एक बार आपके लिए  लागू कर दी है जिसका टाइम टेबल भी आ चुका है और जिसके फार्म भरे जाना शुरू हो चुके हैं इन सभी फार्म को भरने हेतु आप हर्ष कंप्यूटर सलीम बोस कॉन्प्लेक्स दुकान नंबर 1 संत विनोबा मार्ग शिकारी गली में स्थित है जिसके प्रोप्राइटर श्री लक्ष्मण सोनी के यहां एक बार अवश्य पधार कर हमें अनुग्रहित करें हमारा मोबाइल नंबर 98268 22501 है आपकी किसी भी समस्या के लिए आप हमें WhatsApp पर भी पूछ सकते हैं उपरोक्त दोनों फार्म दसवीं एक विषय पूरक दो विषय में फेल यानी के रुक जाना योजना के फार्म 20 मई 2018 से पहले भरना आवश्यक है कृपया फार्म भरना सुनिश्चित करें इसी प्रकार की सभी जानकारी हेतु हमारे ब्लॉग एवं WhatsApp पर जुड़ें हमारे ग्रुप का नाम है हर्ष कंप्यूटर
हमारे YouTube ग्रुप का नाम है चैनल  luckyforu100
इसे सब्सक्राइब कर आप आने वाली सभी वैकेंसी यों के बारे में एवं उनके भरने की   पद्धति को जान सकेंगे

वर्तमान में कंबाइन ग्रेजुएशन लेवल की वैकेंसी निकली है जिसकी योग्यता है स्नातक उत्तीर्ण जिसमें महिलाओं अजा-अजजा विकलांग को छूट यानी शुल्क नहीं लगेगा मात्र पोर्टल चार्जर के आधार पर फार्म भरे जा सकेंगे इसमें करीबन 2000 वैकेंसी आ चुकी है जिसकी अंतिम दिनांक 4 जून 2018