SAMSUNG MOBILE

amazon.in

Thursday, November 26, 2009

Laxman soni

आपके सभी काय् पूरे हो जायेंगे बशर्ते आप अपने सपना को साकार करने की सही योजना बनाये अन्यथा आपको अपनी नजरों में गिरने से कोई नहीं बचा पायेगा।
सारे जहां की नेमतों में जब कभी हमने अपने आपको पाया तो लगा हमेंशा से है आपका हम पर साया
ये भगवान की अच्छी नजर है हम पर जो आज भी हम बच पाये है बूरी नजरों से वरना दुिनया में कौन बच पाया है इन मजबूरियों से, हर कोई नशा करता है कहता है बडा टेन्शन, है परेशानी, छोडो यारो अपने मन पर काबू करना सीखो मत नाम लो अपनी कमजोरी का
लेकिन मै कहता हूं कि कौनसी परेशानी है जो आदमी को अपने आप पर काबू करने से वंिचत कर देती है
मैं वर्तमान में बडी परेशानियों से गुजर रहा हूं । मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मुझमें कौनसी कमी है जिससे मैं पिछड गया हूं । कृपया कोई मुझे बताने का कष्ट करेंगा तो मुझसे सम्पर्क कर मुझे मार्गदर्शन करें मेरा पता है_
श्री लक्ष्मण पिता स्व. श्री रतिलालजी चित्ते, जाति सुनार अथवा सोनार
हर्ष कम्प्यूटर, इंटरनेट, ज्योतिष
सलीम बोस काम्पलेक्स,
संत विनोबा मार्ग सेंधवा
मोबा 9826822501
जि. बड़वानी मध्यप्रदेश

No comments:

Post a Comment