Thursday, November 24, 2011
श्री निर्मल बाबाजी की कृपा
आज का दिन 23 11 2011 बुधवार मुझे ओरियंटल बैंक आॅफ काॅमर्स में 4 बजे जाना था मेरा लोन सेंक्शन होने वाला था। मैं निर्मल बाबा जी का नाम लेकर गया मेरे डाक्युमेंट्स चेक कराने। कैलाश डेकाटे साहब एवं पूर्ति जी द्वारा मुझे 2 लाख का लोन न देते हुए 1 लाख के अंदर हम आपको सेंक्शन कर देंगे। ऐसा आश्वासन दिया गया। श्री निर्मल बाबाजी यह आपकी ही कृपा है कि मेरा लोन सेंक्शन हो गया । बाबाजी मुझे 2 लाख का भी सेंक्शन कर देते परन्तु मेरा प्लाट पर मकान बनवाना है इस हेतु साहब ने बोला हाउस लोन भी हमारे यहीं से लेना । बाबा आप विश्वास नहींे मानोगे मैं इतना खुश हुआ बस बाबा मेरी नजुल की एनओसी क्लियर हो जाये तो मेरा मकान भी आपके आशीर्वाद से बन जायेगा । निर्मल बाबाजी को मेरा मेरे परिवार का मेरे हर्ष की ओर से कोटी कोटी प्रणाम। बाबाजी मेरी दुकान पर आपकी कृपा बरसाना ।
मैं बड़ा ही अध्यात्मवादी हूं। वैसे मै अपने आपको इतना अच्छा नहीं समझता क्योंकि मुझे कभी भी फालतू की बातों में भी गुस्सा आ जाता था पर जबसे मैं बाबाजी की कृपा का पात्र बना मेरा गुस्सा जाता रहा। और मेरा आत्मविश्वास बाबा और दृढ बनाये ऐसी बाबा से मेरी विनम्र विनती।
Thursday, November 10, 2011
मेरे हर्ष का जन्मदिवस बड़ी ही धुमधाम
जय निर्मल सांई । 11 ग्यारह 11 ग्यारह 11 ग्यारह वार शुक्रवार दिन के 11 ग्यारह बज कर 11 ग्यारह मिनट पर पाईनापल का बढिया सा केक काटा गया और मेरे हर्ष का जन्मदिवस बड़ी ही धुमधाम से हमारे परम् पूज्य श्री ब्रम्हचारी राजेन्द्रजी कुलथे काकाश्री के परम् आशीर्वाद में मनाया गया । उन्होने उसे आशीष प्रदान किया और हमने सबने मिलकर श्री निर्मलसाईदत्त भगवान से यह प्रार्थना की कि मेरे पुत्र हर्ष पर सदैव उनकी कृपा बरसती रहे । हे निर्मल बाबा मेरे परिवार, मेरी पत्नी, मेरे पुत्र तथा मेरे काकाश्री पर सदैव कृपा बरसाते रहना कोई भी मुश्किल आये सांई आपका साथ हमेशा मेरे साथ रहे आपका हाथ मेरे सर पर रहे मैं कितने भी कष्ट में रहूं पर कष्ट का एक क्षण भी अनुभव न हो यही आपसे विनती है। मेरे पुत्र हर्ष को सदैव निरोगी रखना और उससे सभी जन प्रेम करे यही प्रार्थना है। जय निर्मल सांई । आप सभी के लिए प्रार्थना है कि आप सभी खुश रहे ।
मेरे हर्ष का जन्मदिवस बड़ी ही धुमधाम से
11 ग्यारह 11 ग्यारह 11 ग्यारह वार शुक्रवार दिन के 11 ग्यारह बज कर 11 ग्यारह मिनट पर पाईनापल का बढिया सा केक काटा गया और मेरे हर्ष का जन्मदिवस बड़ी ही धुमधाम से हमारे परम् पूज्य श्री ब्रम्हचारी राजेन्द्रजी कुलथे काकाश्री के परम् आशीर्वाद में मनाया गया । उन्होने उसे आशीष प्रदान किया और हमने सबने मिलकर श्री निर्मलसाईदत्त भगवान से यह प्रार्थना की कि मेरे पुत्र हर्ष पर सदैव उनकी कृपा बरसती रहे । हे निर्मल बाबा मेरे परिवार, मेरी पत्नी, मेरे पुत्र तथा मेरे काकाश्री पर सदैव कृपा बरसाते रहना कोई भी मुश्किल आये सांई आपका साथ हमेशा मेरे साथ रहे आपका हाथ मेरे सर पर रहे मैं कितने भी कष्ट में रहूं पर कष्ट का एक क्षण भी अनुभव न हो यही आपसे विनती है। मेरे पुत्र हर्ष को सदैव निरोगी रखना और उससे सभी जन प्रेम करे यही प्रार्थना है। जय निर्मल सांई । आप सभी के लिए प्रार्थना है कि आप सभी खुश रहे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)