SAMSUNG MOBILE

amazon.in

Monday, January 24, 2011

कल का विचित्रदिवस २४ जनवरी 2011

मुझे पता नहीं कल क्या हो गया था, कल मैने एक लाल धागा शर्माजी से बनवाकर कम में बांधा आैर एक मुस्लिम नक्श लगाया उसकी वजह से रात को इतना गुस्सा आ गया कि मैने खाना भी फेंक दिया। इसलिए सांई मुझे माफ करें मैं सांई से प्रार्थना करता हूं कि मेरा गुस्सा कम करें आैर मुझमें बसी सभी बुराईयों को दूर करें मैं सांई को दिल, जान, तन, मन, धन से मानता पूजता हूं । मे मानना है कि मेरे स्व। पूज्य दत्तवंशी श्री श्री श्री रतिलालजी चित्ते इनका मुझ पर बहुत आशीष हैं मैं नहीं मानता कि वह मेरे साथ नहीं है। मेरी सांई आैर भैरवजी से प्रार्थना है कि आज मंगलवार २५ जनवरी २०११ मैं मेष राशि का जातक हूं मेंरा स्वास्थ्य मेरी परिवार की रक्षा हनुमानजी करें यही विनय । मंगल ग्रह सुनार है आैर सांई के आशीर्वाद से मैं भी सुनार हूं। सांई मेरे परिवार की रक्षा करें।

No comments:

Post a Comment